Thursday, 21 December 2017

what is Gund Mool Nakshtra and its worship गण्ड मूल नक्षत्र एवं पूजन

आज हम इस लेख में गण्ड मूल नक्षत्र के बारे में बताने जा रहे है गण्ड मूल नक्षत्र के बारे में तरह तरह की भ्रांतिया फैली हुयी है मेरे इस लेख का उद्देश्य उन भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश करना है
ज्योतिष में १२ राशि और २७ नक्षत्र है और प्रत्येक नक्षत्र के ४  चरण होते है ज्योतिष में एक राशि का विस्तार  ३० डिग्री है जबकि प्रत्येक नक्षत्र का विस्तार १३ डिग्री २० अंश होता है जब कोई राशि और नक्षत्र एक स्थान पर समाप्त होते है तब उस स्थिति को गण्ड नक्षत्र और जब इसी स्थान से नया नक्षत्र शुरू होता है तब इस स्थिति को  मूल कहते है २७ नक्षत्रो में ६ नक्षत्र ही गण्ड मूल नक्षत्र कहलाये जाते है जिनमे ३ गण्ड और ३ मूल नक्षत्र कहे जाते है वो इस प्रकार है  
१.अश्वनी  (केतु स्वामी ) इस नक्षत्र के पहले चरण में जन्मे बच्चे के नक्षत्र का  पूजन जरूरी होता है 
२.अश्लेषा  (बुध) इस नक्षत्र के  चौथा चरण में जन्मे बच्चे के नक्षत्र का  पूजन जरूरी होता है 

३ मघा ,(केतु )इस नक्षत्र के  पहला  चरण में जन्मे बच्चे के नक्षत्र का  पूजन जरूरी होता है
४ मूल ,(केतु)इस नक्षत्र के  पहला चरण में जन्मे बच्चे के नक्षत्र का  पूजन जरूरी होता है
५. ज्येष्ठा ,(बुध)इस नक्षत्र के  चौथा चरण में जन्मे बच्चे के नक्षत्र का  पूजन जरूरी होता है
६ रेवती (बुध)इस नक्षत्र के  चौथा चरण में जन्मे बच्चे के नक्षत्र का  पूजन जरूरी होता है
गण्ड मूल नक्षत्र के  प्रभावों के बारे में बहुत कुछ स्पष्ट नहीं है ज्योतिष में परम्परागत ज्योतिषचार्यों ने अपने अनुभवों के अनुसार इन नक्षत्रो के प्रभावों का विवेचन किया है गण्ड  मूल नक्षत्र को शांत करने पूजा विधि है यदि कोई पूजा नहीं करवा पाता है तो उसे कम से काम अपने नक्षत्र के स्वामी ग्रह की पूजा अवश्य करनी चाहिए पूजा करवाने के लिए विशेषज्ञ की राय लेनी चाहिए



Sunday, 19 November 2017

हथेली के चिन्हो से जानिये धन योग

इस लेख में हम कुछ ऐसे चिन्हो के बारे में बताएँगे जिस से आप जान सकेंगे की क्या आपके भाग्य में धन योग है 
हथेली के चिन्हो से जानिये धन योग
1.   हथेली में गुरु पर्वत पर स्टार चिन्ह होना बहुत ही शुभ संकेत देता है धन, सम्पति और यश  संबध में 
२.  हथेली में सूर्य पर्वत पर स्टार  चिन्ह होना भी बहुत शुभदायक माना जाता धन सम्पति और यश के सम्बन्ध में 
3. यदि कोई रेखा जीवन रेखा से निकल कर गुरु पर्वत पर जाती है ऐसी रेखाओ को उन्नति की रेखा कहा जाता और जिसके हथेली में ऐसी  रेखाएं होती ऐसा व्यक्ति लगातार उन्नति करता रहता है 
4 .जीवन रेखा के अंदर बने त्रिभुज के  चिन्ह भी धन के योग का संकेत देते है 
5 . शनि की तरफ जाती हुयी जीवन रेखा से छोटी छोटी रेखाएं भी उन्नति का संकेत देती है पर इन उन्नतियों को पाने के लिए व्यक्ति को कठिन परिश्रम करना पड़ता है 
6.  सूर्य रेखा पर स्टार का चिन्ह जीवन में बहुत यश का प्रतीक होता है 
7 .बुध पर्वत पर एक खड़ी रेखा भी धन योग का प्रतीक होती है 

**ये चिन्ह केवल संकेतक है सही दिशा और कठिन परिश्रम से किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है 






Sunday, 1 October 2017

हथेली के चिन्हो से जानिये अपना व्यसाय

इस लेख में हम कुछ ऐसे चिन्हो के बारे में बताएँगे जिनसे आप ये जान सकेंगे की आप को किस व्ययसाय में सफलता मिल सकती है

१. बुध पर्वत पर यदि २ या तीन खड़ी रेखाएं हो तो चिकित्सा में या चिकित्सक के व्यवसाय में सफलता मिल सकती है 
२ चंद्र पर्वत पर जाली झुकी मतिष्क रेखा छोटा अंगूठा काव्य  क्षेत्र में सफलता मिल सकती है 
3 मणिबंद से यदि कोई रेखा गुरु पर्वत पर जाये तो वकालत या कानूनी क्षेत्र में सफलता मिल सकती है 
4 यदि मतिष्क रेखा बुध पर्वत की तरफ जाये तो किसी की भी नक़ल उतरने की क्षमता होती है 
5  यदि  सूर्य पर्वत पर कई रेखाएं हो और एक दूसरे को कर रही हो तो एकाग्रगता की कमी की वजह से असफलता मिलती है 
6 . यदि भाग्य रेखा से कोई शाखा बुध पर्वत तक जाये और दोषरहित मतिष्क रेखा ,लम्बी बुध की ऊँगली हो तो व्यापर में सफलता की सूचक है 

**इस लेख में हमने कुछ व्यवसाय के बारे में बताया है आगे के लेख में कुछ और व्यवसाय और और उनसे संबंधित चिन्हो के बारे में बताएँगे 
*और ऐसा भी नहीं है की यदि ये चिन्ह आपकी हथेली में नहीं होंगे तो आप उस क्षेत्र में सफलता नहीं प्राप्त कर सकते है ये चिन्ह केवल संकेतक है और कठिन परिश्रम से किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है 

Friday, 21 July 2017

7 sign of Good husband in palmistry

palm of good husband,fate line,marriage line,yuv,fish sign,cross on jupiter,fork head line

Palm of Good husband contains some good sign which are given below:

1. There should be faultless marriage line ,upper marriage line should be greater than lower marriage line.
2. There should be Yuv sign in first and second joint of thumb.
3.There should be good fate line
4.There should be cross on the mount of Jupiter as shown in above picture.
5 There should be good sun line
6.There should be forked heart line at the end
7.There should be faultless head line.
8 There should be fish sign as shown in picture.


Wednesday, 19 July 2017

6 sign in the Palm of Good Wife




palm of good wife,fate line,yuv sign,fish sign,head line,fork heart line,life line, mars line

Palm of good wife contains some good sign which are give below:

1. there should be a fish sign as shown in above picture .

2.heart line should be faultless and  fork at the end 

3.life line should be faultless.

4.there should be a mars line as shown in above picture. 

5. there should be a "yuv" sign at the first joint of thumb and second joint of thumb .

6. head line should be faultless 








Wednesday, 12 July 2017

Significance of Thumb in palm (हथेली में अंगूठे का महत्व)

                               


significance of thumb,


हस्त रेखा विज्ञान में अंगूठे का अत्यधिक महत्व है अंगूठा व्यक्ति की स्वाभाविक इच्छा शक्ति को दर्शाता है सामान्यता अंगूठा प्रेम, तर्क और इच्छा शक्ति को दर्शाता है अंगूठे के पहले पर्व से प्रेम दूसरे से तर्क और तीसरे पर्व से इच्छा शक्ति का पता लगाया जा सकता  है जो पर्व अंगूठे का जितना बड़ा होगा उस से सम्बंधित गुण  भी उतने होंगे जैसे तीसरा पर्व बाकी दो पर्वो से बड़ा है तो उस व्यक्ति में इच्छा शक्ति की प्रबलता होगी
कठोर या न झुकने वाला अंगूठा :  इस प्रकार वाले व्यक्ति ईमानदार मेहनती और अत्यधिक इच्छा शक्ति वाले होते है और अंत  में बहुत सफल बनते है ऐसे व्यक्ति खुल कर विरोध करने वाले होते है और उनका भी विरोध होता है यदि ऐसा अंगूठा मोटा और छोटा है तो ऐसे व्यक्ति में दुर्गुण अधिक आ जाते है \

झुकने वाला अंगूठा :ऐसे व्यक्ति बहुत भावुक होते है सभी से प्रेम करने वाले होते है ऐसे व्यक्ति कोई बात छिपकर नहीं रख पाते है मष्तिस्क रेखा अच्छी होने पर ये बहुत सहनशील होते है जल्दी ही दूसरों के प्रभाव में आ जाते है ऐसे व्यक्ति बहुत ही स्पष्टवादी और सहनशील होते है और सामान्यता हर वातावरण में अपने आप को ढाल लेते है ऐसे अंगूठे वाले व्यक्ति की मस्तिष्क रेखा मंगल पर्वत तक जाती है तो वे कठोर होते है जबकि मस्तिष्क रेखा चंद्र पर्वत पर जाती है तो वे अत्यंक भावुक और एकांतप्रिय होते है

Tuesday, 21 February 2017

Significance of mount of Jupiter in Palm

Significance of mount of Jupiter in Palm
mount of jupiter,cross sign triangle sign ,square sign. till,mole


Mounts in the palm are found at the base of fingers ,thumb.When mounts in the palm are raised(not too much) then it is said to be strong when flat it is said to be ordinary and when it is depressed it is said to be bad . Mount of Jupiter is found at the base of first finger.It represents  fame ,  leadership  , honour ,dignity , religious nature.

Raised or developed mount of Jupiter represents higher post,good business man,it gives good hearing power ,early baldness . overdeveloped mount of Jupiter makes person arrogant while 

depressed mount of Jupiter  will give  person idleness, egoism. 

triangle sign on this mount represents big government officer .
rectangle sign on this mount saves person from danger.

small line between heart and head line on this mount shows acquisition of money  

 Star sign along with good head line on the mount of Jupiter gives great honour.

Cross sign along with good head line on the mount of Jupiter represent lucky and happy marriage and help from in -laws

Grill sign on the mount of Jupiter makes person proudy .

mole on the mount of Jupiter represent fame