आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए मंत्र -
नमस्कार मित्रों ,आज के लेख में हम बात करेंगे मंत्र जाप से हम कैसे अपना आत्मविश्वास बढ़ा सकते है इस सन्दर्भ में बहुत सारे वैदिक मंत्र उपलध है सबसे पहले हम समझेंगे की मंत्र कब असर करते है मंत्र तभी काम करेगा जब आपके पास ज्ञान होगा बिना ज्ञान के मंत्र आपके अंदर आत्मविश्वास नहीं भर सकता मंत्र उन लोगो पर काम करेंगे जिन्हे ज्ञान तो बहुत है पर उसे प्रदर्शित करने में उन्हें डर लगता है या यूँ कह सकते है की कोई भी नया काम करने से डरते है केवल मंत्र जाप से ही आत्मविश्वास नहीं बढ़ सकता उसके लिए आपको समय के साथ साथ अपनी योग्यता भी बढ़ानी होगी ,योग्यता के साथ मंत्र जाप आपके आत्मविश्वास में चार चाँद लगा देगा
अब जानते है की वो मंत्र क्या है -
नमस्कार मित्रों ,आज के लेख में हम बात करेंगे मंत्र जाप से हम कैसे अपना आत्मविश्वास बढ़ा सकते है इस सन्दर्भ में बहुत सारे वैदिक मंत्र उपलध है सबसे पहले हम समझेंगे की मंत्र कब असर करते है मंत्र तभी काम करेगा जब आपके पास ज्ञान होगा बिना ज्ञान के मंत्र आपके अंदर आत्मविश्वास नहीं भर सकता मंत्र उन लोगो पर काम करेंगे जिन्हे ज्ञान तो बहुत है पर उसे प्रदर्शित करने में उन्हें डर लगता है या यूँ कह सकते है की कोई भी नया काम करने से डरते है केवल मंत्र जाप से ही आत्मविश्वास नहीं बढ़ सकता उसके लिए आपको समय के साथ साथ अपनी योग्यता भी बढ़ानी होगी ,योग्यता के साथ मंत्र जाप आपके आत्मविश्वास में चार चाँद लगा देगा
अब जानते है की वो मंत्र क्या है -
मंत्र है " ॐ हनुमते नम: | "
"OM HANUMATE NAMAH"
प्रयोग विधि :
सबसे पहले आपको अपने मन में अपना उद्देश्य निर्धारित करना है की आप किस लिए इस मंत्र का जाप कर रहे है कितने दिनों तक करेंगे ये भी निर्धारित करना है
फिर जब आप इस मंत्र को करें तब आप को कल्पना करनी है की हनुमान जी का आशीर्वाद आपको प्राप्त हो रहा है और और आपका अभीष्ट उद्देश्य सफल हो रहा है