आपका नामांक ,मूलांक और भाग्यांक
भाग्यांक और नामांक अथवा नामांक और मूलांक परस्पर शत्रु होने पर भाग्योदय में अवरोध उत्पन्न करते है इसलिए अपने नाम में सामान्य परिवर्तन करके आप अपने नामांक मूलांक और भाग्यांक में परस्पर सामंजस्य बैठा सकते है और भाग्योदय में आने वाले अवरोधों को दूर कर सकते है.
अब हम समझेंगे की नामांक की गणना कैसे की जाती है
A ,I,J,Q,Y 1
B,K,R 2
C,G,L,S 3
D,M,T 4
E,H,N.X 5
U,V,W 6
O,Z 7
F,P 8
9 को किसी भी वर्णाक्षर का स्वामित्व नहीं मिला है। ऊपर दी गयी सारणी के आधार पर हम नामांक की गणना करेंगे
उदाहरण :
U M E S H J E T H W A N I
6+4+5+3+5 + 1+5+4+5+6+1+5+1 =51=5+1=6
नामांक हुआ =6
अब मूलांक और भाग्यांक की गणना करेंगे
उमेश जेठवानी की जन्म तारीख है
01-01-1985
मूलांक =0+1=1
भाग्यांक
01/01/1985
0+1+0+1+1+9+8+5=7
उमेश जेठवानी का नामांक हुआ ६ ,मूलांक हुआ १ और भाग्यांक हुआ ७
उमेश जेठवानी का नामांक मूलांक से शत्रुत्र्ता रखता है जबकि नामांक भाग्यांक से सम है
इसलिए उमेश जेठवानी अपने नामांक में परिवर्तन करके जीवन में और उन्नतियों की तरफ अग्रसित हो सकते है.