Sunday, 28 July 2019

8 sign in the palm for good life अच्छी हथेली पर पायी जाने वाली रेखाएं और चिन्ह

नमस्कार पाठको आज हम इस लेख में चर्चा करेंगे की एक अच्छी हथेली में कैसी रेखाएं पायी जाती है ऐसी रेखाएं जिन लोगो में पायी जाती है निश्चित तौर पर वे एक अच्छा जीवन जीते है |

१ अगर जीवन रेखा के साथ मंगल रेखा भी हो तो ये बहुत अच्छा मन जाता है ऐसी रेखा व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ और लम्बी आयु प्रदान करती है
२ गुरु पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह व्यक्ति को समृद्धि प्रदान करता है
३. सूर्य रेखा पर कोई भी क्रॉस नहीं होना चाहिए
३. भाग्य रेखा लम्बी और निर्दोष होनी चाहिए
४. हृदय रेखा के अंत और शुरुआत में शाखाये होनी चाहिए
५ अंगूठे में यव का चिन्ह होना चाहिए
६  मस्तिष्क  रेखा सीधी और लम्बी  होनी चाहिए तथा  अंत में उसके  शाखा होनी चाहिए
७ मछली का चिन्ह सुख और समृद्धि के लिए अच्छा मन जाता है
८ स्पष्ट मणिबंद रेखा होनी चाहिए

हथेली में और भी बहुत शुभ चिन्ह होते है पर इस लेख में हमने केवल कुछ सामान्य चिन्हों और रेखाओं के बारे में चर्चा की है ये भी जरूरी नहीं है की हथेली में ये सभी चिन्ह एक साथ पाए जाये

Friday, 31 May 2019

विज्ञान भैरव तंत्र ,meditation technique

नमस्कार पाठको आज हम इस लेख में बात करेंगे विज्ञानं  भैरव तंत्र ग्रन्थ  के बारे में ,  विज्ञान भैरव तंत्र कश्मीरी शैव सम्प्रदाय के त्रिक उपसम्प्रदाय का मुख्य ग्रन्थ है इस ग्रन्थ में ध्यान लगाने की विधियों का वर्णन है कुल ११२ विधिया है जो इस ग्रन्थ में  भगवान शिव ने माँ शक्ति को बताई है इस ग्रन्थ में माँ शक्ति भगवान् शिव से बहुत से प्रश्न पूछती है जैसे की हे प्रभु आपका का सत्य क्या है ?जीवन की धुरी क्या है ?ये आपका आश्चर्य भरा जगत क्या है और इसके उत्तर में भगवन शिव कहते है हे देवी मैं केवल आपको कुछ ध्यान की विधिया दे सकता हूँ जिनका उपयोग करके आप सारे प्रश्नो का उत्तर प्राप्त कर लेंगी






भगवान् शिव द्वारा बताई गयी ११२ ध्यान विधिया मानव जीवन के लिए भी बहुत उपयोगी है जिनका अभ्यास करके मानव भी ज्ञान को प्राप्त कर सकता है  ध्यान के लिए ये सारी विधियां नहीं अपनानी है कोई भी व्यक्ति ११२ विधियों में किसी  भी एक विधि का अभ्यास कर सकता है. हर विधि अपने आप में पूर्ण है इस लेख में मैं पहली विधि के बारे में बताने जा रहा हूँ

विधि -०१
भगवान् शिव  कहते है
हे देवी यह अनुभव दो  श्वासो के बीच घटित हो सकता है
श्वास के भीतर आने के पश्चात और बहार लौटने के ठीक पूर्व 

व्याख्या-

वैसे तो श्वास लेने की क्रिया दो भागो में विभाजित है एक श्वास का भीतर जाना और दूसरा श्वास का बहार आना पर अगर बहुत ध्यान से देखा जाये तो श्वास की क्रिया तीन भागो में विभाजित होती है एक श्वास का भीतर आना और कुछ क्षण के ठहर जाना और फिर बहार निकलना
श्वास के भीतर या बहार मुड़ने के पहले एक क्षण है जब हम श्वास नहीं लेते उसी क्षण यह अनुभव घटित हो सकता है हमको केवल अपनी श्वास का निरीक्षण करना है की श्वास किस तरह भीतर जाती और बहार निकलती कुछ अभ्यास के बाद हम जरूर उस बिंदु को प्राप्त कर सकते जहा श्वास ठहर जाती और उस क्षण को प्राप्त करने के बाद कोई भी प्रश्न अनुत्तरित नहीं रह जायेगा 

Saturday, 13 April 2019

हाथ मिलाने के तरीके से जाने दूसरे का व्यक्तित्व

नमस्कार पाठको,
 आज हम बात करेंगे की किस प्रकार हम हाथ मिलाने के तरीके से सामने वाले के  व्यक्तित्व को  जान सकते हैं वैसे तो केवल हाथ मिलाने से किसी के व्यक्तित्व के बारे में सब कुछ नहीं जाना  जा सकता है और जरूरी नहीं है की नीचे दिए गयी थ्योरी सभी व्यक्तियों पर सटीक बैठे किन्तु इस थ्योरी से आप दूसरे के व्यक्तित्व के बारे में एक अनुमान लगा सकते है

१. ढीला एवं लापरवाही से हाथ मिलाने वाला व्यक्ति
ऐसे व्यक्ति स्वार्थी ,चालक  या दूसरे में रूचि न लेने वाले हो सकते है स्वयं को ज्यादा होशियार समझते है और शंकालु प्रवत्ति के हो सकते है ऐसे व्यक्तियों में सुपीरियटी काम्प्लेक्स ज्यादा पाया जाता है जिद्दी एवं तानाशाही प्रवत्ति का हो सकता है 

२.कसकर हाथ मिलाने वाला व्यक्ति - 
ऐसे व्यक्ति दूसरे को बराबरी का दर्जा देते है दूसरों को सम्मान देते है और भरोसेमंद होते हैं
३. हाथ मिलकर लगातार हाथ हिलने वाला व्यक्ति - 
ऐसे व्यक्ति लापरवाह होते है किन्तु दिल के बहुत साफ होते है ऐसे व्यक्ति को आसानी से मुर्ख बनाया जा सकता बहुत संवेदनशील होते है संसार में क्या हो रहा है ,इसकी उनको चिंता ही नहीं रहती है

. सैंडविच तरीके से हाथ मिलाने वाला व्यक्ति -
ऐसे व्यक्ति अवसरवादी होते है लोगे से बात करके अपना काम निकलाने में वो माहिर होते है व्यापर करने में ऐसे व्यक्ति बहुत सफल होते है दूसरोको अपनी बातों से आकर्षित कर लेते है

५ एक हाथ मिलाते हुए  दूसरा हाथ सामने  वाले के हाथ  पर किसी जगह रखने वाला व्यक्ति -
ऐसा व्यक्ति बहुत अच्छे स्वभाव वाला होता है यह सामने वाले का हितैषी होता है सामने वाले का शुभ चिंतक होता है सामने वाले की यथशक्ति मदद करने वाला होता है
नीचे से खुली हथेली से हाथ मिलाने वाला व्यक्ति - बहुत जल्दी विचलित होते है सहज स्वभाव के होते हैं हीनभावना से ग्रस्त हो सकता है दूसरों की बातों में आसानी से आ जाते हैं