आज हम इस लेख में बात करेंगे एक साथ न पहने जाने वाले रत्नो के बारे में कभी कभी हम अज्ञात वश ऐसे दो रत्न पहन लेते है जो नहीं पहने जा सकते जिस से की हमे फायदा होने की बजाये नुकसान होने लगता है
जैसे
१- मंगल ग्रह का रत्न मूंगा और बुध ग्रह का पन्ना एक साथ नहीं पहना जाना चाहिए है
२ -चंद्र ग्रह का मोती और शनि ग्रह का नीलम एक साथ नहीं पहना जाना चाहिए है
३ -चंद्र ग्रह का मोती और बुध ग्रह का पन्ना एक साथ नहीं पहना जाना चाहिए
४-सूर्य का माणिक्य और शनि का नीलम एक साथ नहीं पहना जाना चाहिए
५-सूर्य का माणिक्य और शुक्र का हीरा एक साथ नहीं पहना जाना चाहिए
६- मंगल ग्रह का मूंगा और शनि ग्रह का नीलम एक साथ नहीं पहना जाना चाहिए
७- शुक्र ग्रह का हीरा और गुरु का पुखराज एक साथ नहीं पहना जाना चाहिए
८-गुरु ग्रह का पुखराज और शनि का नीलम एक साथ नहीं पहना जाना चाहिए
९ -चंद्र ग्रह का मोती और राहु का गोमेद एक साथ नहीं पहना जाना चाहिए
१० मंगल ग्रह का मूंगा और राहु का गोमेद एक साथ नहीं पहना जाना चाहिए