हस्त रेखा विज्ञान में अंगूठे का अत्यधिक महत्व है अंगूठा व्यक्ति की स्वाभाविक इच्छा शक्ति को दर्शाता है सामान्यता अंगूठा प्रेम, तर्क और इच्छा शक्ति को दर्शाता है अंगूठे के पहले पर्व से प्रेम दूसरे से तर्क और तीसरे पर्व से इच्छा शक्ति का पता लगाया जा सकता है जो पर्व अंगूठे का जितना बड़ा होगा उस से सम्बंधित गुण भी उतने होंगे जैसे तीसरा पर्व बाकी दो पर्वो से बड़ा है तो उस व्यक्ति में इच्छा शक्ति की प्रबलता होगी
कठोर या न झुकने वाला अंगूठा : इस प्रकार वाले व्यक्ति ईमानदार मेहनती और अत्यधिक इच्छा शक्ति वाले होते है और अंत में बहुत सफल बनते है ऐसे व्यक्ति खुल कर विरोध करने वाले होते है और उनका भी विरोध होता है यदि ऐसा अंगूठा मोटा और छोटा है तो ऐसे व्यक्ति में दुर्गुण अधिक आ जाते है \
झुकने वाला अंगूठा :ऐसे व्यक्ति बहुत भावुक होते है सभी से प्रेम करने वाले होते है ऐसे व्यक्ति कोई बात छिपकर नहीं रख पाते है मष्तिस्क रेखा अच्छी होने पर ये बहुत सहनशील होते है जल्दी ही दूसरों के प्रभाव में आ जाते है ऐसे व्यक्ति बहुत ही स्पष्टवादी और सहनशील होते है और सामान्यता हर वातावरण में अपने आप को ढाल लेते है ऐसे अंगूठे वाले व्यक्ति की मस्तिष्क रेखा मंगल पर्वत तक जाती है तो वे कठोर होते है जबकि मस्तिष्क रेखा चंद्र पर्वत पर जाती है तो वे अत्यंक भावुक और एकांतप्रिय होते है
No comments:
Post a Comment