जब कोई ये पूछता है की जातक किस लोक से आया है और म्रत्यु के बाद किस लोक जायेगा उसका उत्तर देने के लिए नीचे लिखी बातो को समझना होगा
1.सूर्य मंगल मृत्युलोक के स्वामी है
2. शुक्र चन्द्र पितृलोक के स्वामी है
3.बुध पाताल लोक का स्वामी है
4.गुरु स्वर्ग लोक का स्वामी है
5. शनि नर्क लोक का स्वामी है
यदि अष्टम भाव में कर्क का ,धनु का ,मीन का गुरु होगा तो जातक मृत्यु के बाद स्वर्ग लोक जायेगा
इसी प्रकार से सभी ग्रहों का अष्टम तथा द्वादस भावो से पूर्वजन्म की बात जाननी चाहिए
No comments:
Post a Comment