Sunday 18 September 2022

how to use LO shu Grid ,Lo shu grid (चीन में प्रचलित एक ज्योतिषीय विधि)


Lo shu grid (चीन में प्रचलित एक ज्योतिषीय विधि)  

नमस्कार मित्रों , 
आज के लेख में मैं ज्योतिष के सम्बन्ध में एक बहुत रोचक विधि साझा करने जा रहा हूँ आशा करता हूँ की आप सबको बहुत पसंद आएगी, Lo shu grid लोशु ग्रिड - यह चीन में प्रचलित एक ज्योतिष प्रिडिक्शन विधि है जिसमे केवल आप के जन्म तिथितिथि की जरूरत पड़ती है यह ३*३ वर्ग पर आधारित प्रिडिक्शन विधि है जिसमे अंकों का स्थान नहीं बदला जाता उसे कैसे भी जोड़ो योगफल १५ आता है इसमें केवल ये देखा जाता है की आपकी जन्म तिथि के अनुसार कौन सा अंक उपस्थित है, अनुपस्थित या उसकी कितनी बार पुनरावृत्ति हुयी है उसी के आधार पर व्यक्ति का भविष्यफल किया जाता है अब मैं आपको उद्धहरण सहित समझाता हूँ की कैसे इस विधि का उपयोग करना है नीचे दिया गया चित्र लो शु ग्रिड का है अपनी जन्म तिथि के अनुसार इस ग्रिड को भरना है
उदाहरण :जन्म तिथि 01 -01 -1985 सबसे पहले हमें मूलांक निकालना होगा जो की 0 +1 =1 फिर भाग्यांक जो की 0 +1 +0 +1 +1 +9 +8 +5 =25 =२+५ =7 जन्मतिथि में उपस्थित अंक - 1 ,1 ,1 ,9 ,8 ,5  ,1 ,7 शून्य को नहीं शामिल करना है जन्म तिथि में अनुपस्थित अंक २,३,४,६ अब इन अंको को ऊपर दिए लोशु ग्रिड में भरना है  ग्रिड में अंक भरने के बाद का चित्र नीचे दिया गया है 

इस ग्रिड के अनुसार व्यक्ति को धन सम्पति ,विवाह ,स्वास्थ्य ,मित्रों आदि  के सम्बन्ध में कुछ कमी हो सकती है

 क्यूंकि व्यक्ति के जन्म तिथि में २,३,४,६  अंक अनुपस्थित है 

सनद रहे यह बहुत ही बेसिक जानकारी है केवल जिज्ञासा पूरी करने के लिए कम्पलीट एनालिसिस के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पंहुचा जा सकता है 

वैसे तो लो शु ग्रिड बहुत बड़ा टॉपिक है फिर भी मैंने उसका एक बेसिक रूप मैंने यहाँ प्रस्तुत किया है 

आशा करता हूँ की आप सभी को समझ में आ गया होगा आप सभी इस विधि को अपनी जन्म तिथि पर आजमा कर देखिये 

धन्यवाद 






1 comment:

  1. https://youtu.be/uxZ1FTxbR5M
    Very nice informative video plzz upload more of these kind its really helpful.. thankyou ❤️❤️❤️

    ReplyDelete