Saturday 13 April 2019

हाथ मिलाने के तरीके से जाने दूसरे का व्यक्तित्व

नमस्कार पाठको,
 आज हम बात करेंगे की किस प्रकार हम हाथ मिलाने के तरीके से सामने वाले के  व्यक्तित्व को  जान सकते हैं वैसे तो केवल हाथ मिलाने से किसी के व्यक्तित्व के बारे में सब कुछ नहीं जाना  जा सकता है और जरूरी नहीं है की नीचे दिए गयी थ्योरी सभी व्यक्तियों पर सटीक बैठे किन्तु इस थ्योरी से आप दूसरे के व्यक्तित्व के बारे में एक अनुमान लगा सकते है

१. ढीला एवं लापरवाही से हाथ मिलाने वाला व्यक्ति
ऐसे व्यक्ति स्वार्थी ,चालक  या दूसरे में रूचि न लेने वाले हो सकते है स्वयं को ज्यादा होशियार समझते है और शंकालु प्रवत्ति के हो सकते है ऐसे व्यक्तियों में सुपीरियटी काम्प्लेक्स ज्यादा पाया जाता है जिद्दी एवं तानाशाही प्रवत्ति का हो सकता है 

२.कसकर हाथ मिलाने वाला व्यक्ति - 
ऐसे व्यक्ति दूसरे को बराबरी का दर्जा देते है दूसरों को सम्मान देते है और भरोसेमंद होते हैं
३. हाथ मिलकर लगातार हाथ हिलने वाला व्यक्ति - 
ऐसे व्यक्ति लापरवाह होते है किन्तु दिल के बहुत साफ होते है ऐसे व्यक्ति को आसानी से मुर्ख बनाया जा सकता बहुत संवेदनशील होते है संसार में क्या हो रहा है ,इसकी उनको चिंता ही नहीं रहती है

. सैंडविच तरीके से हाथ मिलाने वाला व्यक्ति -
ऐसे व्यक्ति अवसरवादी होते है लोगे से बात करके अपना काम निकलाने में वो माहिर होते है व्यापर करने में ऐसे व्यक्ति बहुत सफल होते है दूसरोको अपनी बातों से आकर्षित कर लेते है

५ एक हाथ मिलाते हुए  दूसरा हाथ सामने  वाले के हाथ  पर किसी जगह रखने वाला व्यक्ति -
ऐसा व्यक्ति बहुत अच्छे स्वभाव वाला होता है यह सामने वाले का हितैषी होता है सामने वाले का शुभ चिंतक होता है सामने वाले की यथशक्ति मदद करने वाला होता है
नीचे से खुली हथेली से हाथ मिलाने वाला व्यक्ति - बहुत जल्दी विचलित होते है सहज स्वभाव के होते हैं हीनभावना से ग्रस्त हो सकता है दूसरों की बातों में आसानी से आ जाते हैं