Showing posts with label हथेली के चिन्हो से जानिये धन योग. Show all posts
Showing posts with label हथेली के चिन्हो से जानिये धन योग. Show all posts

Sunday, 19 November 2017

हथेली के चिन्हो से जानिये धन योग

इस लेख में हम कुछ ऐसे चिन्हो के बारे में बताएँगे जिस से आप जान सकेंगे की क्या आपके भाग्य में धन योग है 
हथेली के चिन्हो से जानिये धन योग
1.   हथेली में गुरु पर्वत पर स्टार चिन्ह होना बहुत ही शुभ संकेत देता है धन, सम्पति और यश  संबध में 
२.  हथेली में सूर्य पर्वत पर स्टार  चिन्ह होना भी बहुत शुभदायक माना जाता धन सम्पति और यश के सम्बन्ध में 
3. यदि कोई रेखा जीवन रेखा से निकल कर गुरु पर्वत पर जाती है ऐसी रेखाओ को उन्नति की रेखा कहा जाता और जिसके हथेली में ऐसी  रेखाएं होती ऐसा व्यक्ति लगातार उन्नति करता रहता है 
4 .जीवन रेखा के अंदर बने त्रिभुज के  चिन्ह भी धन के योग का संकेत देते है 
5 . शनि की तरफ जाती हुयी जीवन रेखा से छोटी छोटी रेखाएं भी उन्नति का संकेत देती है पर इन उन्नतियों को पाने के लिए व्यक्ति को कठिन परिश्रम करना पड़ता है 
6.  सूर्य रेखा पर स्टार का चिन्ह जीवन में बहुत यश का प्रतीक होता है 
7 .बुध पर्वत पर एक खड़ी रेखा भी धन योग का प्रतीक होती है 

**ये चिन्ह केवल संकेतक है सही दिशा और कठिन परिश्रम से किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है