Tuesday 3 July 2018

हथेली में व्यापार करने के संकेत




आज हम इस लेख में बात करेंगे की ऐसे कौन  से संकेत होते है हथेली में जिस से की ये पता चले की व्यक्ति के अंदर व्यापार करने के गुण  है की नहीं। सबसे पहले हमे ये समझना चाहिए की एक व्यापारी बन ने के लिए बुनियादी  क्या क्या गुण होने चाहिए
जोखिम लेने की क्षमता ,मानसिक मजबूती ,चतुराई ,न ज्यादा आदर्शवादी न ज्यादा स्वार्थी , स्वतंत्र निर्णय लेने की क्षमता ये सब कुछ बुनियादी गुण है जिन्हे हम हथेली के माध्यम से चर्चा करेंगे
१. हथेली में मस्तिष्क रेखा बहुत झुकी हुयी नहीं होनी चाहिए अगर मस्तिष्क रेखा बुध पर्वत की ओर जा रही  या उस से निकल कर कोई शाखा बुध पर्वत की ओर जा रही हो तो यह अच्छा गुण माना जाता है व्यापर करने के लिए
२. ह्रदय रेखा शनि और गुरु पर्वत के बीच से निकालनी चाहिए क्यों की ऐसी स्थिति में व्यक्ति न ज्यादा आदर्शवादी होता है और न ही ज्यादा स्वार्थी
३. अनामिका ऊँगली ज्यादा छोटी नहीं होनी चाहिए क्यों ज्यादा छोटी अनामिका उंगली जोखिम लेने की क्षमता को कम  करती है
४. कनिष्ठा ऊँगली भी ज्यादा छोटी नहीं होनी चाहिए बुध पर्वत या बुध की उंगली पर शुभ निशान जैसे त्रिकोण ,चतुर्भुज ,मतस्य का चिन्ह होना अच्छा माना जाता है
५ कनिष्ठा ऊँगली अनामिका ऊँगली से दूर होनी चाहिए
६ अंगूठे का पहला पोर बड़ा होना चाहिए जो की इच्छा शक्ति को दर्शाता है
७ उँगलियों का दूसरा पोर बड़ा होना चाहिए
८ बुध रेखा मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा द्वारा मिलकर बना  त्रिकोण अच्छा संकेत है अच्छा व्यापारी बन ने के लिए
* उंगलियों के पोरो के बारे में अधिक पढ़ने के लिए
http://ashishastrologer.blogspot.com/2013/07/significance-of-phalanges-in-finger.html

No comments:

Post a Comment