परीक्षा में सफलता मिलेगी या असफलता ?
इस तरह के प्रश्न जानने के लिए परीक्षार्थी के नामाक्षर ज्ञात कर जोड़ कर ले इस जोड़ का 3 से गुणा करे और योगफल से 6 घटा दे। जिस सन में परीक्षा देनी हो उस सन को उसमे जोड़ दे। जिस भी तारीख को परीक्षा आरम्भ हो ,तारीख की संख्या को उसमे से घटा दे जो फल प्राप्त हो उसे 5 से भाग दे और देने के उपरांत यदि शेष : -
1 या 0 हो तो सफलता मिलेगी
2 या 4 हो तो असफलता मिलेगी
3 शेष रहने पर परीक्षा अधूरी अथवा किसी कारण नहीं भी दी जा सकती है
इस तरह के प्रश्न जानने के लिए परीक्षार्थी के नामाक्षर ज्ञात कर जोड़ कर ले इस जोड़ का 3 से गुणा करे और योगफल से 6 घटा दे। जिस सन में परीक्षा देनी हो उस सन को उसमे जोड़ दे। जिस भी तारीख को परीक्षा आरम्भ हो ,तारीख की संख्या को उसमे से घटा दे जो फल प्राप्त हो उसे 5 से भाग दे और देने के उपरांत यदि शेष : -
1 या 0 हो तो सफलता मिलेगी
2 या 4 हो तो असफलता मिलेगी
3 शेष रहने पर परीक्षा अधूरी अथवा किसी कारण नहीं भी दी जा सकती है
No comments:
Post a Comment