Sunday, 5 January 2014

Herbs- An alternative for gems


यदि हम रत्न धारण करने में सक्षम नहीं है तो ग्रहो से सम्बंधित जड़ी भी धारण कर सकते है।  जड़ी भी रत्न के सामान फल देती है सम्बंधित ग्रह कि जड़ी को रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र में ग्रह स्वामी का का ध्यान करके व ग्रह के मंत्र का जाप करके धारण करना चाहिए।  जड़ी को ग्रह से सम्बंधित रंग के धागे में बांधकर पहनना चाहिए।  पुरुषो को इसे दाये हाथ में और स्त्रियो को बाए हाथ में पहनना चाहिए।

1 सूर्य के लिए  विल्वमूल की जड़

2. चंद्र के लिए खिरनी मूल जड़

3. मंगल के लिए अनंतमूल जड़

4. बुध के लिए विधारा की जड़

5. शुक्र के लिए सिंहपुछ की जड़

6. शनि के लिए बिच्छोल की जड़

7. राहु के लिए खेत चंदन की जड़

8. केतु के लिए अश्वगंध की जड़

9. गुरु के लिए केले की जड़

Saturday, 21 December 2013

Shri Ganesh Prashnavali

Shri Ganesh Prashnavali

Shri Ganesh Prashnavali


प्रश्न करने वाला गणेश भगवान् का ध्यान करके किसी भी अंक में अंगुली रखे और अंक देख कर प्रश्न का फल जाने। 
तुम्हारी  मुराद पूरी होगी। दान पुन्य करो।
. थोड़े दिनों में तुम्हारी  मुराद पूरी होगी चिंता करो
. तुम ये विचार हटा दो नहीं तो शर्मिंदा होना पड़ेगा 
कुछ प्रभु के नाम दो तो तुमारा काम बनेगा 
. तुम्हारा  काम देर से होगा अभी सब्र करो 
सब्र खोगे तो तुम्हारी  मुराद पूरी होगी  चिंता  करो
७.तुम्हारा सितारा जल्द चमकेगा तुम खुश  रहो
. थोड़ी  देर करो तो तुमारा भाग्य जल्दी खुलेगा
दुश्मन का ध्यान रखो वो तुम्हारा  काम बिगाड़ रहे है
तुम्हारी  मुराद पूरी होगि. इष्ट का ध्यान करो
.प्रभु के ध्यान से तुम्हारे  दुःख दूर होंगे
 तुम्हारे  दिन ख़राब है  दिन तक कोई नया काम करो
मायूस हो भगवान् भला करेगा
तेरी सब कामनाये पूरी होंगी गम करो
घबराना नहीं निराशा में आशा पूरी होगी .दान करो
  सोमवार शंकर भगवान् का व्रत रखो. कार्य बनेगा
तेरी खुशकिस्मती का समय गया है.भाग्य खुलेगा
 दुश्मनों का नाश होगा तुम्हारी  जीत होगी .
ये कार्य करना वरना नुकसान होगा
अब जल्दी तुम्हारे  दुःख दूर होंगे खुशखबरी मिलेगी
तेरी किस्मत खुलेगी .इज्जत बढेगी
 तेरे मित्र तेरे बैरी है उनसे सावधान रहो
ये काम करोगे तो पक्षताओगे दूर हट जाओ
अंत में तुमारी जीत होगी . हिम्मत  हारो 
तुम कोई चिंता करो प्रभु तुम्हारे काम पूरे कर  रहा  है  

Thursday, 28 November 2013

Lal Kitab Remedies For Early Marriage

Lal Kitab Remedies For Early Marriage

1. Wear a Gauri Shankar Rudraksh.

2.Offer Green grass or spinach to cow daily.

3.Take an old lock without any key rotate it around your head seven times and throw it at any crossing and do not look back.

4.Mix A pinch of turmeric in the water and take bath with it.

5. Offer Red Chunni,red bangles and sindur to lord Shiva and parvati in the temple.

6  Keep tulsi plant in your house and give it water mixed with Saffron.

7. If you want to marry with your desired partner ,take an earthen lamp(mitti ka deepak) pour oil in it and then keep it in the South -West corner of your house.





Monday, 14 October 2013

Significance of Lines on Mount In The Palm


A Sort and thick straight line if not crossed by other line is a good sign on any mount.
  • A small and thick line separating first and second finger shows weakness of intestine.{f} 
  • A line staring from YUV sign of the thumb and reaching the base phalange of Jupiter mount shows great success  in business.{d}
  • A horse shoe type line between sun and Saturn mount gives occult knowledge.{b)
  • A straight line from mount of moon going to the middle of Saturn and Jupiter finger shows a change of place ,profession and financial gain .{c}
  • one line on mount of mercury shows acquisition of wealth but three to six line indicate study of medicine or allied subjects.{a}
  •  presence of straight line on Jupiter mount shows success but presence of two line on the mount of Jupiter spoils the opportunity of success.If single line on this mount cuts heart line then it is unlucky sign for marriage.{e} many short ladder like lines on this mount shows losses .A line from first phalange of Jupiter finger meeting life line shows serious injury.