Pages

Thursday, 27 December 2012

Manglik dosh (मांगलिक दोष )

मांगलिक दोष:-

मंगल ग्रह यदि कुंडली में 1,2,4,7,8,12 भावो में हो तो मंगली दोष होता है। मंगल को इन भावो में देख कर यह परिणाम नहीं निकलना चाहिए की मंगल दोषयुक्त है। बल्कि मंगल की स्थिति लग्न से,चन्द्र लग्न ,और शुक्र से जाँच कर ही परिणाम निकलना चाहिए।

नियम की अवधारणा :
यदि शुक्र से मंगल 1,2,4,7,8,12 भावो में हो तो 40 प्रतिशत दोष होगा
यदि चन्द्र से मंगल 1,2,4,7,8,12 भावो में हो तो 30 प्रतिशत दोष होगा
यदि लग्न से मंगल 1,2,4,7,8,12 भावो म हो तो 30 प्रतिशत दोष होगा 

No comments:

Post a Comment